Breaking News

दरभंगा : सभी ए0सी0 विपत्रों का डी0सी0 बिल बनाकर महालेखाकार में जमा करें: अंजनी कुमार सिंह।

दरभंगा : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में विभिन्न विभागों के लंबित ए0सी0 विपत्रों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी ए0सी0 विपत्रों का डी0सी0 बिल बनाकर महालेखाकार, पटना में जमा करें। अन्यथा आगे का आवंटन बाधित हो जाएगा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम – 2015 की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक 05 जून 2016 से पूरे बिहार में कुल 62 हजार परिवाद पत्र प्राप्त किये गये है। सबों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस अधिनियम को और सख्त बनाया जाएगा ताकि लोक सेवकों को जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रति और जबावदेह बनाया जा सके। आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर अविलम्ब बहाली शुरू करने का निर्देश दिया गया।

पूरे राज्य में आँगनवाड़ी केन्द्र स्वयं के भवनों मे चलाया जाएगा, इसके लिए दस हजार भवनों के हेतु जमीन चिन्ह्ति किया जा चुका है। जिला में चिन्ह्ति भूमि पर मनरेगा कार्यक्रम के सहयोग से आँगनवाड़ी केन्द्र बनवाने का निर्देश दिया गया। सभी आँगनवाड़ी सेवका एवं सहायिका का मानदेय उनके खातों में ही दिया जाएगा। इसके लिए अबतक 01 लाख खाता खुलवाया जा चुका है, शेष खाता खुलवाने हेतु अविलम्ब आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

उक्त वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में आयुक्त आर0के0खण्डेलवाल, जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, डीडीसी विवेकानन्द झा, विशेष कार्य पदाधिकारी-सह- वरीय उप समाहत्र्ता रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

Trending Videos