दरभंगा : जाले थाना क्षेत्र की कछुआ पंचायत के छोटी मलिकपुर गांव निवासी अपहृत मुंतजीर की हत्या कर दी गई। उसका शव मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र की लखनपुर पंचायत के शाहपुर-माधोपुर मार्ग के बीच एक पुराने कुएं पर उगी झाड़ी से मिला।
मुंतजीर 15 अक्टूबर को अपने घर से बाइक खरीदने के लिए निकला था। उसके पास 50 हजार रुपये थे। देर रात तक नहीं लौटने पर पत्नी उसमा खातून ने मंगलवार को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हत्या संपत्ति विवाद को लेकर की गई। इस मामले में मो.अरमान व मो. सैय्यद को आरोपी बनाया गया था।
पुलिस ने प्राथमिकी के बाद अरमान के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान अरमान के घर से एक तलवार, एक टेंगारी, एक खंती, आधार कार्ड मिला। इन सभी पर खून के धब्बे लगे थे। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मुजफ्फरपुर के कटरा थाना के कृष्णनगर निवासी राकेश कुमार सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
राकेश की निशानदेही पर उसका शव मिला। अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि एएसपी दिलनवाज अहमद की पहल पर यह सफलता मिली है। अरमान पूरे परिवार के साथ घटना के दिन से ही फरार है।