Breaking News

बिहार :: दीपावली और छठ के मद्देनजर दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, रेलवे चलाएगा क्लोन ट्रेन

images-26पटना : दीपावली से छठ तक पटना से बाहर आने-जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं है। खासतौर से प्रमुख मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से ही लंबी वेटिंग मिल रही है। ऐसे में बिहार से बाहर रहने वाले परदेसी बिहारियों के परिजन चिंतित हैं। लेकिन, रेलवे का दावा है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को कहीं से भी आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। देश के सभी प्रमुख स्टेशनों से पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।

–  इसके अलावा 24 बोगी से कम की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ अनुसार क्लोन ट्रेन चलाने की भी योजना है।

–  पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक के अनुसार पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।

– यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

– यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बड़े स्टेशनों पर दुर्गापूजा से छठ पूजा के बीच पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खुलेंगे।

क्या है क्लोन ट्रेन ?

– पहले से चल रही रेगुलर ट्रेनों के नाम पर स्क्रैच रैक से तैयार रैक को क्लोन ट्रेन कहा जाता है।

– यह ट्रेन उस ट्रेन के खुलने के आधे से एक घंटे बाद खुलेगी।

– रेलवे बोर्ड यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर क्लोन ट्रेन चलाने की पॉलिसी तय कर रखी है।

अभी ये ट्रेनें चल रही हैं- 3044 रक्सौल आसनसोल पूजा स्पेशल 16 नवंबर तक शनिवार को

– 03043 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल 4 नवंबर तक शुक्रवार को
– 03042 रक्सौल हावड़ा अनारक्षित पूजा स्पेशल 5 नवंबर तक हर शुक्रवार को
– 03041 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल 4 नवंबर तक गुरुवार को
– 03512 पटना आसनसोल पूजा स्पेशल 13 नवंबर तक रविवार को
– 03511 आसनसोल पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर तक रविवार को
– 03586 जयनगर आसनसोल पूजा स्पेशल 15 नवंबर तक हर मंगलवार को
– 03585 कोलकाता जयनगर पूजा स्पेशल 14 नवंबर तक हर सोमवार को
– 82403 बरौनी नई दिल्ली सुविधा स्पेशल 30 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को
– 82404 नई दिल्ली बरौनी सुविधा स्पेशल 29 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को
– 82405 दरभंगा दिल्ली सुविधा स्पेशल नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को
– 82406 दिल्ली दरभंगा सुविधा स्पेशल 28 नवंबर तक सोमवार व गुरुवार को
– 05528 आनंद बिहार जयनगर पूजा स्पेशल 2 नवंबर तक
– 01718 पटना कोटा, 01717 कोटा पटना का भी परिचालन होगा
– 01702 पटना जबलपुर व 01701 जबलपुर पटना का परिचालन होगा
– 05513 दरभंगा एलटीटी पूजा स्पेशल 1 नवंबर तक मंगलवार को
– 05514 एलटीटी दरभंगा पूजा स्पेशल 3 नवंबर तक गुरुवार को

received_1222998124427665पटना और इंदौर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन– यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा के मद्देनजर चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की कड़ी में पटना और इंदौर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

– यह पूजा स्पेशल ट्रेन इंदौर से पटना के लिए  16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। जबकि पटना से इंदौर के लिए 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक सोमवार को चलेगी।

– गाड़ी संख्या 09305 इंदौर-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन इंदौर से 16, 23, 30 अक्टूबर एवं 06 तथा 13 नवंबर को सुबह 10.15 बजे खुलेगी।

– देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन   सुबह 8.40 बजे मुगलसराय, 10.05 बजे बक्सर, 10.58 बजे आरा, 11.30 बजे दानापुर तथा 12.35 बजे पटना पहुंचेगी।

– वहीं गाड़ी संख्या 09306 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से 17, 24, 31 अक्टूबर तथा 07 एवं 14 नवंबर को शाम 5.25 बजे चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय होते हुए अगले दिन रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos