पटना : रेल पुलिस ने दो संदिग्ध बांग्लादेशी मो मुस्तफा और मो सलीम को बरौनी से गिरफ्तार किया है। ये दोनों बिना किसी वीजा और पासपोर्ट के ही बिहार में प्रवेश कर गए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है पकड़े गए दोनों आतंकी के पाकिस्तान कनेक्शन के भी संकेत मिले हैं। इनके पास से पाकिस्तान के बने कुछ सामान भी बरामद हुए हैं साथ ही इनके पास से कुछ कागजात भी मिले हैं जिसकी बिहार एटीएस की टीम जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी बिहार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।गिरफ्तार दोनों आतंकी पुलिस की जांच में निरंतर अपना बयान बदल रहे थे।इन दोनों ने पहले पटना फिर दिल्ली और फिर जम्मू जाने की बात कहा। इसके साथ ही ये कुछ ऐसी भी जानकारी दी जो इनके संदिग्ध होने की ओर इशारा कर रहे हैं।