जयनगर/मधुबनी : जयनगर शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से नेपाल भारतीय रुपये का मनी चेंज करने वाले व्यवसाय को जयनगर थाना पुलिस ने धंधे को बंद करने की हिदायत दी है।
मालूम हो कि जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में बङे पैमाने पर दर्जनों की संख्या में लोग अवैध रूप से नेपाली भारतीय रुपये का मनी चेंज करते आ रहे हैं। जिस कारण हमेशा छोटी बङी घटनाएँ घटती रहती है। प्रशासन ने विधि व्यवस्था के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवैध कारोबारी से अविलंब नेपाली भारतीय रुपये का मनी चेंज करने के धंधे को बंद करने की हिदायत दी है। मालूम हो कि नेपाली भारतीय रुपये का मनी चेंज करने वाले आधा दर्जन व्यवसाय को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। जबकि कई ऐसे कारोबारी का रुपया अब तक छीना जा चुका है। विगत वर्ष नेपाली भारतीय रुपये का मनी चेंज करने वाले जयनगर शहरी क्षेत्र के किसान गली निवासी सतीश अग्रवाल के घर में अपराधियों ने लूटपाट मचाने के दौरान गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
दूसरा मामला वाटरवेज चौक निवासी शम्भू महतो पर अपराधी ने गोली चलाई और वे बाल बाल बच गया।
जयनगर कमला पुल से बेतौन्हा गांव जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने बेतौंन्हा गांव न बबन महतो को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये लूटने के दौरान चली गोली से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। यही कारोबारी रोहित खंडेलवाल नेपाली रुपये को एक्स्चेंज के लिए कमलावाड़ी गांव के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये लूट कर फरार हो गया। वहां ये व्यवसाय गोली चलने से बाल बाल बच गया। 4 अक्टूबर की संध्या जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर बारह निवासी राकेश कुमार साह को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और नोकझोंक में चली गोली से उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने इसके पास से लाखों रुपये लूट कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मामले की जङ तक पहुंच कर अवैध कारोबारी को पूर्णतः बंद करने की बात कही। इधर थाना अध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि नेपाली भारतीय रुपये का मनी चेंज करने वाले व्यवसाय को अविलंब कारोबार बंद रखने को कहा गया है। ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …