- समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के केवटा में बाइक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में भाई बहन की मौत हो गयी जबकि छोटी बहन गंभीर रुप से घायल हो गयी. मृतक गुड्डू चौधरी अपने दो बहनें 22 वर्षीय ज्योतिका कुमारी और 19 वर्षीय घायल छोटी बहन मोनिका को बाइक से लेकर मउ स्थित आवास से दलसिंहसराय आरबी कॉलेज में चल रहे पीजी प्रायोगिक परीक्षा दिलाने निकला था, तभी केवटा के पास विपरित दिशा से आ रही एक आँटो से सीधी भिड़ंत हो गयी.
जिसमें गुड्डू और उसकी एक बहन ज्योतिका की मौत हो गयी. घायल बहन मोनिका को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.दलसिंहसराय थाना के एएसआई रामजस राय ने घटना की पुष्टि की.