पटना : मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम में विकसित बिहार के सात निश्चय की ‘घर तक पक्की गली-नालियां योजना’ का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ नवंबर से निश्चय यात्रा पर जाएंगें उन्होंने घोषणा की. इस दौरान वह जिलों में जाकर शराबबंदी समेत विकास योजना की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होंगे. मौके पर उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया.
महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी. अपने पूर्व के कार्यकाल में वह विकास यात्रा, विश्वास यात्रा व संकल्प यात्रा पर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, फील्ड में जाता हूं, तो ऊर्जा मिलती है. जब मुझे कुछ भी समझ में नहीं आता है, तो लोगों के बीच जाता हूं, तब सब कुछ समझ में आ जाता है. मेरी यह आदत है कि किसी काम को खुद नहीं देख लेता, तब तक संतोष नहीं होता. चुनाव के समय जनता के साथ किये गये वादों पर काम शुरू हो गया है. सात निश्चय महागठबंधन के कार्यक्रम के हिस्से थे. जब जनादेश मिला, तो उन्हें पूरा करने और सूत्रण करने का काम शुरू कर दिया गया. इन्हें समय सीमा के अंदर क्रियान्वयन करना है. मिशन मोड में काम शुरू हो गया है.
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …