Breaking News

राँची:झारखंड बंद का मिला जुला असर, रांची में बाबूलाल, सुबोधकांत सहित सैकंडो कार्यकर्ता गिरफ्तार :

 

 

 

राँची:बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में विपक्षी दलों का की ओर से आज बुलाए गए झारखंड बंद का मिला जुला असर रहा दिखा. राजधानी का मेन रोड बंद समर्थकों का मुख्य निशाना रहा. बस सेवा प्रभावित रहीं, हालांकि रेल यातायात सामान्य बना रहा.

 

सुबह से ही राजधानी की सड़कों पर कई संगठन के लोग सरकार विरोधी नारे लगाते उतरे. कांग्रेस महासचिव शमशेर आलम ने कहा कि गोली कांड की न्यायिक जांच और दोषी अफसरों को सजा दिलाने की मांग के साथ बंद का आयोजन किया गया है. बड़कागांव में हुए गोलीकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कई नेताओं और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए.

 

चप्पे चप्पे पर जवान :

 

बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. सभी प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहे. बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. सभी प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहे.

 

बंद को देखते हुए पुलिस की चौकस दिखी. अलवर्ट एक्का चौक से लेकर राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती रही जिसके कारण कोई अप्रिय घटना दोपहर तक देखने को नहीं मिली. डीएसपी (ट्रैफिक) एसके सिंह ने बताया कि बंद को देखते हुए ऑफिस व दुकानों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी गई है. चौक चौराहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

 

रांची से बड़ी संख्या में बंद कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार :

 

रांची में बड़ी संख्या में बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया. सोमवार सुबह 11 बजे तक 70 लोग कांके चौक, जेल मोड़, सर्जना चौक और डंगराटोली से गिरफ्तार किए गए. जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा,भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद, कांग्रेस नेता शमशेर आलम समेत कई नेता गिरफ्तार किए गए हैं. कई महिला कार्यकर्ता भी हिरासत में ली गईं.

 

पुलिस के साथ नोकझोंक :

 

अल्बर्ट एक्का चौक पुलिस के साथ सीपीआई और सीपीएम समर्थकों की नोकझोंक हुई. सीपीआई नेता केडी सिंह ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस के साथ नोकझोंक के बाद केडी सिंह गिरफ्तार कर लिए गए. इसके बाद राजद और सीपीआई के कुछ समर्थक अल्बर्ट एक्का चौक पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. अलबर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

Check Also

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

Trending Videos