रांची:-हड़ताली पारा शिक्षक “घेरा डालो डेरा डालो”कार्यक्रम को लेकर विगत लगभग एक पखवारे से रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में पुरे परिवार सहित डेरा जमाये हुए हैं।संघ नित नये कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है।रांची के काली पूजा समिति का कल *महाप्रसाद* कार्यक्रम के अन्तर्गत पारा शिक्षकों को प्रसाद खिलाया गया।आज संघ का *सामूहिक रक्तदान* कार्यक्रम के तहत लोगों ने रक्तदान किया।पारा शिक्षकों के इस प्रकार के शांतिपूर्ण कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीत लिया है।।