Breaking News

समारोह पूर्वक मनाया गया राजद का 20वां स्थापना दिवस !

चतरा (रांची ब्यूरो) :  चतरा के नगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल का 20वां स्थापा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह का उद्घाटन पार्टी के केंद्रिय महा सचिव मनोज चंद्रा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिलाध्यक्ष डा. मूर्तजा, अरुण यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र देव गोप ने संयक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर का किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री पासवान ने कहा कि सरकार गरीबों को गैरमजरुवा जमीन से बेदखल कर रही है। इसके लिये पार्टी गरीबों के हक के लिये आंदोलन करने पर विचार कर रही है। साथ हीं संगठण को जिले में और भी मजबुत करने पर बल दिया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि लातेहार, गढ़वा में कॉरपोरेट लोगो के हाथ जमीन देने कि एमयू हुआ है जिसे भाजपा की सरकार गैरमजरुवा भूमि से बेदखाल कर गरीबों के जमीन को देने में लग गई है।

उन्होंने आगे कहा कि राज कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन कर गरीबों को गैर मजरूवा जमीन वापस कराएगी। उपरोक्त वक्ताओं के अलावे महा सचिव श्री चंदा ने भी सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हुए गरीबों के हक व अधिकार के साथ व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आंदोलन करने की बात कही। कार्यक्रम में अर्मेंद्र प्रसाद केसरी, नंदकिशोर ठाकुर, शिव शंकर सिंह, सुरेश पासवान, धनेष्वर यादव, कपिल देव यादव, राम भरोस यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, भोला प्रसाद, राम स्वरूप पासवान, बसंत पासवान, भीम नन्दन साहु, सेवा साहु, भागी महतो, दिनेश राणा सहीत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos