दरभंगा, विजय भारती :- सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 तृतीय चक्र की शुरुआत आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या – 155, चौपाल टोल, अलीनगर,शहरी क्षेत्र में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा द्वारा तेरह दिन के शिशु आयुष को पोलियो खुराक पिलाकर एवं तीन माह की गर्भवती को टीकाकरण कार्ड देकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण बहुत बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जन समुदाय को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि शिशुओं को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जाँच कर उनकी जिंदगी बचायी जाए। फिलहाल दरभंगा जिला का नियमित टीकाकरण का प्रतिशत 69 तक है, शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 522 सत्र स्थलों पर जन्म से दो साल तक के 10094 बच्चें एवं कुल 1359 गर्भवती महिला का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चक्र में चलेगा यथा – प्रथम चक्र 07 मार्च से 13 मार्च तक की गई, द्वितीय चक्र 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक तथा अब यह तृतीय अंतिम चक्र 02 मई से 09 मई तक चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया की इस अभियान की सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है। सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका का प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है। विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा।
इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूकता करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनायी गयी है, साथ ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक करने का कार्यक्रम चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा- बारह जानलेवा बीमारी यथा – पोलियो, टीबी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर से बच्चों का जिंदगी बचाएं।
इस अवसर पर डीपीएम विशाल कुमार सिंह यूनीसेफ के एस. एम.सी. शशि कान्त सिंह,ओंकार चन्द्र,चाई के सत्य प्रकाश, एएनएम श्वेता कुमारी, आंगनवाड़ी संगीता देवी तथा बच्चे एवं गर्भवती माताओं के साथ-साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …