राँची:आज दिनांक:-01-11-2016 दिन मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच,रातू मंडल के द्वारा रातू देवी माँ के प्राचीन मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया और साथ ही लोगो के बिच प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे सैकड़ो भक्तजन के समेत राँची महानगर के महामंत्री राकेश कर्ण, मीडिया प्रभारी चन्दन मिश्रा रातू थाना क्षेत्र अध्यक्ष गुलशन कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौबे उपस्थित थे।