सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीते कई वर्षों से शत् प्रतिशत रिजल्ट देने वाला दरभंगा का सबसे प्रसिद्ध संस्थान HMV कैमिस्ट्री क्लासेज का इस वर्ष भी जलवा बरकरार है। शिक्षक एम के सिंह के कुशल मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने इस बार भी सफलता का परचम लहराया है।


दरभंगा शहर के चौबे लॉज, नाका नंबर 5 स्थित एच एम भी कैमिस्ट्री क्लासेज के छात्र एवं छात्राओं ने इंटर की वार्षिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाकर अपने संस्थान का नाम रौशन किया।

नितीश कुमार यादव 441, योगनी कुमारी 428, शालू कुमारी 423, प्रशांत कुमार 412, मिर्ज़ा अता बैग 407, आदित्य कुमार राम 406, रोशन कुमार 405, दिलखुश यादब 405 केमिस्ट्री-93 एवं दर्जनों छात्रों ने 400 से अधिक अंक लाकर अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है।