जालंधर (राजीव धम्मि/गगनदीप सिप्पी): आज शिव सेना बाल ठाकरे जिला प्रधान की तरफ से 70वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कम्पनी बाग चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक तिरंगा मार्च निकाला गया। जिस की अग्वाहि जिला प्रधान रोहित जोशी और जिला उप-प्रधान इशांत शर्मा ने की , इस मौके पर शिव सेना बाल ठाकरे की टीम ने सारे शहर वासिओ को तिरंगे के बेच लगाये और मिश्री दे कर बधाई दी। रोहिय जोशी और इशांत शर्मा ने कहा की आज हमारी आजादी को 70 वर्ष हो गए है , शिव सेना बाल ठाकरे शहर वासियो को नशे के खिलाफ हमारी टीम को सहयोग देने की लिए अपील करती है। देश को आजाद करवाने के लिए भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव जी ने कुबानी दी है, आज हम भगत सिंह की लेकर युथ से अपील करते है की वो नशे को त्यागे और अपने देश की तरक्की को ले कर आगे बड़े। इस मोके पर योगराज जलोटा जी, ललित सोढ़ी, इंदरजीत अग्गरवाल, युथ सिटी प्रधान रोबिन खन्ना, चेतन शर्मा एव अन्ये मौजूद थे।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …