पीलीभीत(नाज़िम खान):बीसलपुर तहसील में नायब तहसीलदार पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया | हमले में नायब तहसीलदार के गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई | घटना उस वक्त हुई जबवो तहसील क्षेत्र के हाफिजनगर बन्नाही में कोटे का विवाद निपटाकर बापस लौट रहे थे | पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की तयारी कर ली है | अभी तक इस घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के हाफिजनगर बन्नाही राशन के कोटे की खुली बैठक में शामिल अधिकारी और ग्रामवासी
हाफिजनगर बन्नाही में काफी समय से राशन कोटे को लेकर विवाद चल रहा था | जिसकी दोपहर बाद से गाँव में खुली बैठक रखी गई थी | देर शाम तक जब कोटे का विवाद नहीं निपटा तो नायब तहसीलदार अजय सक्सेना ने दूसरी तारीख लगा दी और वे देर शाम को बापस लौटने लगे | तभी रास्ते में उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया | जिसमे गाड़ी के शीशे टूटा गए | सरकारी अफसर पर हुए हमले पर पुलिस और प्रशासन फ़िलहाल ख़ामोशी बनाये हुए है | ऐसे में आम आदमी कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
हाफिजनगर बन्नाही में काफी समय से राशन कोटे को लेकर विवाद चल रहा था | जिसकी दोपहर बाद से गाँव में खुली बैठक रखी गई थी | देर शाम तक जब कोटे का विवाद नहीं निपटा तो नायब तहसीलदार अजय सक्सेना ने दूसरी तारीख लगा दी और वे देर शाम को बापस लौटने लगे | तभी रास्ते में उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया | जिसमे गाड़ी के शीशे टूटा गए | सरकारी अफसर पर हुए हमले पर पुलिस और प्रशासन फ़िलहाल ख़ामोशी बनाये हुए है | ऐसे में आम आदमी कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।