जालंधर(उमेश बत्रा/राजीव धम्मि): आज जालंधर अमृतसर बाईपास में लुधियाना से ही आ रही दो गाड़ियों का आपस में एक्सीडेंट हो गया।एक्सीडेंट के दौरान किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी ,इन गाड़ियों में से लुधियाना निवासी सतनाम सिंह वरना कार चालक ने बताया कि रणबीर सिंह स्विफ्ट कार चालक ने जल्दी ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी गाड़ी में टक्कर मार डाली है, जिससे उसकी गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है , बरहाल मामला किसी भी थाने में दर्ज नहीं किया गया है और क्योंकि दोनों लुधियाना ही निवासी थे अतः उन्होंने आपसी समझोता कर लिया।