जालंधर(राजीव धम्मि):थाना रामामडी के एरिया मे आते गुरुनानक पूरा मे एक प्रापटी डीलर को कुछ व्यक्तिओ ने गोली मार दी।घायल प्रापटी डीलर की पहचान सुरिन्दर सिंह पुञ जगीर सिंह निवासी गुरुनानकपूरा ईस्ट के रुप मे हुई है।गोली मारने का पहला कारण जो सामने आया है वो किसी लडकी से छेडखानी व मिलने आना बताया जा रहा है ।युवक को लड़की से मिलने आते देख प्रॉपर्टी डीलर के नौकर को मामला संदिग्ध लगा तो उसने पूछ लिया , जिसपर व्यक्ति ने खुद को पुलिस वाला बता उसको पीटना शुरू कर दिया।
जब नौकर ने अपने मालिक प्रॉपर्टी डीलर को बुलाया तो व्यक्ति ने उसे गोलियां मार दी।एक गोली सुरिंदर के बाजू पर लगी है और दूसरी उसके टांग पर।घायल को जौहल अस्पताल दाखिल करवाया गया है।