जालंधर(राजीव धम्मि) : बस्ती बावा खेल रोड स्थित नीलकमल फैक्टरी के अंदर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जब लेबर ने मालिक से मुअावजा मांगा तो बहसबाजी हो गई।
लेबर ने फैक्टरी के बाहर धरना लगा दिया और काफी हंगामा हो रहा है। बताया जा रहा है कि मधुबन कालोनी का रहने वाला राजिंदर ठाकुर नीलकमल फैक्टरी में काम करता था। कल उसके उपर कोई मशीन गिर गई, जिससे वह घायल हो गया था। उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी आज मौत हो गई। उसती मौत के बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मजदूरों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।