दरभंगा : जीना अगर जरूरी है तो पीना बहुत जरूरी है… ये गीत गुनगुनाने वालों को शराब मिलें इस लिए बिहार में कई दुकानदार ग्राहकों को खुश रखने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और साथ में मोटी कमाई भी कर रहे हैं.
बिहार सरकार के तमाम कड़े कानून के बावजूद शराब माफिया को खौफ नहीं है. दरभंगा के सोनकी ओपी से महज 10 कदम की दूरी पर सुधा मिल्क पार्लर में कई महीने से आसानी से शराब बेचा जा रहा था.
बुधवार देर रात सोनकी सहायक थाना को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने छापेमारी करके पांच बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैज बरामद करते रंगेहाथ शराब बेच रहे युवक संतोष यादव को किया गिरफ्तार कर लिया.