गोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो) :: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज को दो फोरलेन और तीन सड़कों का शिलान्यास करने गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन मार्ग और गोरखपुर में नए बाईपास का शिलान्यास किया। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 3373 करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। शिलान्यास के कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
आपको बता दे की पूर्वांचल के इस बौद्ध परिपथ की महत्वपूर्ण सड़क गोरखपुर- सोनौली (नेपाल बॉर्डर) को फोरलेन किये जाने की निर्माण प्रक्रिया शुरू है ।इस बौद्ध परिपथ से ही महाराजगंज जनपद के शुरूआती तहसील व विधानसभा क्षेत्र आनन्दनगर (फरेन्दा) से ही नेपाल के ही कपिलवस्तु अंचल को जोड़ने वाली सड़क भी जुड़ी है।किन्तु इस मार्ग पर पहुँचने के लिए बाहर से आने वाले यात्री व मालवाहक वाहनों को लगभग 29किलोमीटर की दुरी जनपद मुख्यालय होते हुए जाना पड़ता था, जो कि काफी थकाऊ और समय खर्चीला है ।साथ ही दिन में स्थानीय निवासियों और ट्रैफिक का भी दवाब रहता है।अब इस मार्ग पर लखनऊ, वाराणसी व देश के अन्य महानगरों से आने वाले वाहनों को इस तरह की दिक्कतों से दो चार नही होना पड़ेगा। अब उन्हें फोरलेन स्थित कालेसर बाईपास से ही राप्ती नदी के किनारे बने बांध से सटे रोड से सीधे गोरखपुर-सोनौली रोड के जंगल कौड़िया निकलने में सहूलियत हो।