जालंधर(उमेश बत्रा): बीती रात विवेक विहार निवासी गुरजीत कोर नामक विवाहिता द्वारा अपनी सास से तंग आकर जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजीत कौर पत्नी लखविंदर सिंह डेरा ब्यास की रहने वाली थी व पिता गुरचरण सिंह गुरुद्वारे में ग्रंथी है | गुरजीत कौर की 2 साल पहले ही लखविंदर सिंह से शादी हुई थी व उसका पति बाहर दुबई में ही रहता था | कल रात 11:00 बजे के बाद गुरजीत कौर ने अपने पिता को मैसेज किया कि वह अपनी सासू मां से बहुत तंग है और बार-बार के कलैश से तंग आकर आत्महत्या कर रही है | यह मैसेज उसके पिता ने सुबह पड़ा और पुलिस को सूचना दी , थाना एक नंबर डिवीजन के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ससुराल वासियों को गिरफ्तार कर लि’या गया है |