जालंधर(उमेश बत्रा/राजीव धम्मि): आज लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर के ऊपर बस अड्डे से अमृतसर की तरफ जाने वाले रास्ते में बस और ट्रक की टक्कर हो गई |
यह बस जालंधर से पठानकोट की तरफ जा रही थी, अचानक हुई इस टक्कर में बस द्वारा स्क्रैप से भरे हुए ट्रक के पीछे से टक्कर मारी गई थी, बस और ट्रक के इस टक्कर के तीन कारण माने जा रहे है ,एक ट्रक के पीछे की लाइट खराब थी, दूसरा स्ट्रीट लाइटें बंद थी जिसके चलते बस की लाइटे पर ही सब कुछ निर्भर था जो ज्यादा दूर तक नहीं जाती और तीसरा बड़ा कारण ड्राइवर उस समय फोन में सुन रहा था ,बस में करीब 65 यात्री थे जिसमें से 16 जख्मी हुए हैं और ईन 16 में से 4 ज्यादा जख्मी माने जा रहे हैं ,जिसमें बस ड्राइवर कंडक्टर और दो यात्री जिस में एक रोहित नाम का युवक और कमलजीत कोर नामक महिला ज्यादा जख्मी हुए हैं |
डाक्टर अनुसार सभी यात्री फिलहाल खतरे से बाहर माने जा रहे हैं | थाना 8 नंबर के अधीन कार्यवाही जारी है |