वेब डेस्क : कुछ दिनों पूर्व बीएसएनएल बनाम रिलायंस जियो हुआ था लेकिन बीएसएनएल एवं जियो के उपभोक्ताओं को पूर्ण सुविधा मिले इसलिए रिलायंस जियो और सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल में 4जी और 2जी सर्विस को लेकर अहम करार हुआ है। करार के तहत बीएसएनएल के कस्टमर्स रोमिंग के दौरान रिलायंस जियो की 4G सर्विसेस का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, रिलायंस जियो के कस्टमर्स वॉइस कॉल के लिए बीएसएनएल के 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों के बीच इंट्रा-सर्किल रोमिंग एग्रीमेंट हुआ है।
दोनों कंपनियों का कहना है कि हमारा फोकस है कि हम नेटवर्क कैपिबलिटी को बढ़ाएं। साथ ही हमारी पहुंच ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक हो। इस करार से दोनों ही कंपनियों को एक दूसरे का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही कस्टमर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।
बता दें कि बीएसएनएल के पास दिल्ली-मुंबई छोड़कर पूरे देश में बड़ा ज्यॉग्राफिकल कवरेज है। उसके पास देशभर में 1,14,000 साइट्स हैं। वहीं, रिलायंस जियो के पास एंड-टू-एंड 4G-LTE है।