Breaking News

शहाबुद्दीन की तरह मैं भी टॉल टैक्स नहीं देता- ललन सिंह जदयू नेता

पटना : राजधानी पटना में आयोजित जदयू की प्रेस कांफ्रेंस में जब पत्रकारों ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उनके समर्थकों  के बगैर टैक्स टोल प्लाजा पार करने पर सवाल किया तो बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह ने कहा कि यह कोई मामला नहीं है. हम भी समर्थकों के साथ टोल प्लाजा (बगैर टैक्स) पार कर जाते हैं.

इस बयान के बाद ललन सिंह कुछ संभलते दिखे और फिर पत्रकारों से पूछा कि आपलोग भी टैक्स नहीं देते होंगे ? लेकिन मीडियाकर्मियों ने इससे इंकार किया.

गौरतलब है कि शनिवार को भागलपुर जेल से निकलने के बाद मुजफ्फरपुर में एनएच स्थित टोल टैक्स प्लाजा पर शहाबुद्दीन और उनके काफिले में शामिल गाड़ियां बगैर टैक्स दिये ही धड़ल्ले से निकली गई थी. गाड़ियों की संख्या कितनी थी इसका अंदाजा टोल प्लाजा के कर्मचारी भी नहीं लगा सके थे. शाहबुद्दीन के काफिला में शामिल वाहन एनएच पर बिना रोक टोक के चली.

एनएच पर गाड़ियों से टैक्स वसूलने के लिए बनाये गये टोल प्लाजा के कर्मियों और प्रबंधकों की भी हिम्मत काफिले में शामिल गाड़ियों से टैक्स वसूलने की नहीं हुई थी.

मुजफ्फरपुर में तो बकायदा

picsart_09-13-02-11-11नियारी थाना पुलिस ने एन एच 28 पर काजीइंडा के पास लगाये गये टोल प्लाजा के प्रबंधक को कहकर टॉल फ्री करवा दिया.

टोल प्लाजा के प्रबंधक के पास काफिला पास करने के करीब तीन घंटे पहले ही पुलिस का फरमान आ गया था. प्लाजा के प्रबंधक के मुताबिक किसी वीआईपी की सूचना पर जाम की स्थिति से बचने के लिए कभी-कभी बिना टैक्स लिये ही गाड़ियों को जाने दिया जाता है.

काफिले में राजद और सपा के झंडे लगी कई गाड़ियां थीं साथ ही पंचायत प्रतनिधियों के बोर्ड लगे सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शहाबुद्दीन के साथ था.

Check Also

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

Trending Videos