वेब-डेस्क : बिहार में इन दिनों एक सांसद के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. सासंद बिहार के समस्तीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और नाम है रामचंद्र पासवान.
रामचंद्र लोजपा के सांसद होने के साथ-साथ दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई भी. सोशल मीडिया समेत फेसबुक पर वायरल हुए इस पोस्ट में सांसद को ढूंढ कर लाने वाले को 51 रूपए और दो किलो चूड़ा इनाम के तौर पर देने की बात कही गई है. दरअसल लोगों की शिकायत है कि आम दिनों में लापता रहने वाले सांसद बाढ़ के दौरान भी इलाके से नदारद रहे.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में खाका आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोजपा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने समस्तीपुर एसपी से मिल कर इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है.