Breaking News

दरभंगा : चिकित्सा सेवा से संबंधित मैनेजमेंट सिस्टम को अपडेट रखें : जिलाधिकारी।

vlcsnap-2016-07-25-21h36m01s545दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा सेवा से संबंधित आॅन-लाईन मैनेजमेन्ट सिस्टम हेल्थ मैनेजर को अप-डेट करने का निदेश दिया। इस कार्य में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हेल्थ मैनेजर को आवश्यक प्रशिक्षण देंगे। ओपीडी के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की खरीद करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में कमी को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया, इसमें कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टेलीफोन एवं इंटरनेट कार्यरत अवस्था में रखने का सख्त निदेश दिया गया। आशा को ससमय भुगतान नही दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं ससमय उनके खातों में मानेदय भुगतान का आदेश दिया। इसमें शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

अगले सोमवार से शनिवार तक अभियान चलाकर आशा के बकाया मानदेय का भुगतान करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक मंगलवार को आशा दिवस के रूप में स्वास्थ्य केन्द्रो पर मनाया जाता है, इस दिन आशा से संबंधित सभी कार्य कलापों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीगणों को दिया गया।
कालाजार उन्मूलन हेतु विगत 16 अगस्त से जिला में छिड़काव का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अबतक कार्यक्रम माईक्रो-प्लान के अनुसार चलाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो के द्वारा ससमय प्रगति प्रतिवेदन नही भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को विहित प्रपत्र में प्रतिदिन छिड़काव का प्रगति प्रतिवेदन स्वास्थ्य केन्द्रवार भेजने का निदेश दिया गया। जिन प्रखण्डों से प्रतिवेदन अप्राप्त रहेगा, वहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जहाँ कालाजार के मरीजों में वृद्धि के संकेत पाये जा रहे है, वहाँ के चिकित्सा पदाधिकारी सघन अनुश्रवण कर छिड़काव करवाएगे।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन सुभाष चन्द्र दास, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, सभी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos