सपा सरकार आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने का अनेको दिशा निर्देश अधिकारियो को दिया गया है।
परन्तु जिम्मेदार अधिकारी उन आदेशो को ताख पर रख कर दिन रात अपनेआला अफसरो की गणेश परिक्रमा एव अपने निजी कार्य मे मशगुल रहते है।
गोरखपुर जनपद के खजनी तहसल के राजेन्दर पुत्र जगदेव निवासी ढेवरा के पीडित ने वताय कि उपजिला अधिकारी के पेसकार के चलते हमारे वैनामा सुदा भूमि पर पत्थर नही गाडा जा रहा है ।जव की उपजिला अथिकारी के आदेश हुए लग भग दो वर्ष हो गये है। पिडीत ने यह वताया कि तहसील दिवस मे तीसो आवेदन पत्र दिया कानूनगो लेखपाल तहसील मे बैठे-बैठे रिपर्ट लगा देते है। इस सम्वन्ध मे तहसील प्रशासन से सम्पर्क करने का प्रयाह किया गया परन्तु सम्पर्क नही हो सका।