पीपीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारी में दो पक्षों में मारपीट, दोनो लोग सगे पटिदार और घर के पास आम का पेड है और एक पटिदार आम तोर रहा था।
तभी दूसरा पक्ष पहुचा और आम तेडने को मना करने लगा तभी दोनो पक्ष को लोग आमने सामने आ कर गाली गलौज करने लगे तभी दोनो में मारपीट हो गई दोनो पक्षों की ओर सै एक एक लोग घायल हो गये ओर प्रवीन कुमार पुत्र रामकिशोर की तरफ सें नागेश्वर पुत्र अमरनाथ इसरावती पत्नि अमरनाथ राधा पुत्री अमरनाथ गीता देवी पत्नि नागेश्वर के ऊपर 323,504का मुकदमा लिखा गया और दूसरे पक्ष के ओर से प्रवीन कुमार पुत्र रामकिशोर अजित पुत्र रामकिशोर व फुलमती पत्नि अजित के तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया ओर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।