डालटनगंज : सदर प्रखंड क्षेत्र के लहलहे पंचायत अन्तर्गत किशुनपुर गांव में बीती रात हुई बारिश में 4 लोगों का घर गिर गया।
प्रवेश राम, बीरू राम, शेखर राम और कामेश्वर बैठा का घर रात में एक एक कर बारी -बारी से गिर गया। ग्रामीणों ने बताया की गांव का नाली बन्द कर दिया गया है। जल जमाव की वजह से यह घटना हुई ,मौके पे युवा समाजसेवी राकेश तिवारी पहुँच कर सभी घर का जायजा लिया और C.O से बात कर मुवाजा दिलाने की बात कही। सभी घर की जर्जर स्थिती है अगर पहले से ध्यान दि बारिश में 4 लोगों का घर गिरया जाता तो शायद ये नौबत नही आती । उससे पहले अगर गौर किया जाए तो इन सभी लोगो का अभी तक इंद्रा आवास नही बना है ।
आखिर क्या कारण है ?…………………………………