Breaking News

मिडिया के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर पर नहीं दर्ज होगा कोई केस

गोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो)। विगत दिनों फेसबुक पर मीडिया वालों को कुत्ता कहकर सम्बोधित करने वाले शहर के मशहूर न्यूरोसर्जन डॉ0 मंज़र कमाल के खिलाफ पुलिस कोई केस दर्ज नहीं करेगी। बताते चले की डॉ0 मन्ज़र कमाल द्धारा मिडिया वालों को अपने फेसबुक कमेंट में अपशब्द कहा गया था जिसको मीडिया से जुड़े तमाम लोगो ने देखा और बहुत से मीडिया कर्मियों ने उनके एफबी स्टेटस पर जवाब भी दिया । इसी क्रम में दैनिक अवधनामा के ब्यूरो प्रभारी द्धारा बृहस्पतिवार की देर रात कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर कोतवाली द्धारा तिवारीपुर थाने का मामला बताकर तहरीर वापस कर दी गई। तहरीर वापस करने की सूचना एसपी सिटी को दी गई और फिर तिवारीपुर थाने पर पुनः तहरीर दी गई। शुक्रवार की शाम को थाना प्रभारी तिवारीपुर द्धारा अवधनामा प्रभारी को केस दर्ज न करने की सूचना दी गई।

थाना प्रभारी द्धारा बताया गया की क्योंकि डॉ0 मंज़र कमाल ने पूरे मीडिया वालों को कहा है इसलिए किसी एक व्यक्ति की तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता। बहरहाल इस प्रकरण से किसी मिडिया कर्मी को भले ही कोई व्यक्तिगत हानि न हुई हो लेकिन इसके खिलाफ कोई आवाज़ न उठने से लग रहा है की गोरखपुर का मीडिया वर्ग मुर्दा हो चुका हैं। इस प्रकार किसी एक व्यक्ति द्धारा पूरे वर्ग को अपशब्द और अपमानित कर देने के बाद कोई विरोध न होना इस बात का संकेत है की न हमारा कोई संगठन है और न ही कोई ज़मीर। यही बात किसी ने अगर अधिवक्ता वर्ग के लिए किसी ने कही होती आज शहर का माहौल ही कुछ और होता। बहरहाल पुलिस ने भले ही इस मामले में केस दर्ज न किया हो लेकिन क़ानूनी कार्यवाही का विकल्प अब भी खुला है और मीडिया के अपमान की ये लड़ाई अब कोट के ज़रिये लड़ी जायेगी।

Check Also

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

Trending Videos