राँची: प्रभात खबर के द्वारा राँची के विभिन्न पूजा पंडाल का निजी निरीक्षण करने के बाद दुर्गा पुजा के सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल का अवॉर्ड राँची रेलवे स्टेशन चुटिया को दिया गया।ये अवार्ड राँची जिला दुर्गापूजा समिति,और राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा के अध्यक्ष श्री मुनचुन राय जी को झारखंड के माननीय मंत्री श्री सीपी सिंह जी और वहाँ मौके पे मौजूद गणमान्य अतिथि के द्वारा दिया गया।।