रांची (ब्यूरो) : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका गांव निवासी स्व. हरि यादव के 55 वर्षिय पुत्र बाला यादव के शव को प्रतापपुर पुलिस ने झांटी जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाला यादव पैसे के इन्तजाम के लिए 22 जुलाई को घर से अपने ससुराल पलामु के चक के लिए निकला था । उसकी बेटी को प्रसव होना था। घर निकलने के बाद वह अपना ससुराल नही पहुचा तब उसके परिवार वालो ने खोजबीन शुरु की ।उसी क्रम मे उसके शव को मरका जंगल के झांटी से बरिमद किया । तत्काल ईसकी सुचना प्रतापपुर पुलिस को दिया गया । शव को देखनेसे ऐसा प्रतित होता है कि बाला यादव की हत्या मुंह मे कपडा ढुंस कर तथा गला दबा कर किया गया है ।मृतक की पत्नी सहबतिया देवी ने 9 लोगो के विरुद्ध प्रतापपुर थाना म ेप्राथमिक दर्ज करवाई है ।प्रतापपुर पुलिस हत्यारो की खोजबीन शुरु कर दी है ।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …