लखनऊ : कोटेदार गरीबों को मिलने वाले सस्ते अनाज की घटतौली व् कालाबाजारी कर रहे हैं। इसका खुलासा रेंडम आधार पर चिन्हित दुकानों की जांच रिपोर्ट में हुआ है। कोटेदार गरीबों का अनाज हजम कर जेबे भर रहे हैं। वही गरीब दुकानों के चक्कर काट परेशानी उठा रहे हैं 8 में से तीन जोन की जांच में आधा दर्जन कोटेदारों के यहां घटतौली अनियमित वितरण चौक हसनगंज वजीरगंज गोमती नगर इलाके की दुकानों की रिपोर्ट तैयार हुई है चौक में कोटेदार परचून की दुकान भी चलाते पाए गए हैं दो कोटेदार का व्यवहार खराब होने और घटतौली संबंधी शिकायतों की भी पुष्टि हुई है।इलाके की दुकानों की रिपोर्ट तैयार हुई है ।चौक में कोटेदार परचून की दुकान भी चलाते पाए गए हैं। गोमती नगर की इस्माइल गंज की एक कोटेदार का व्यवहार खराब होने और घटतौली और आवंटित राशन में से केवल एक अनाज का ही वितरण संबंधी स्थानीय लोगों की शिकायतों की हुई पुष्टि हुई है। हसनगंज की जांच में सामने आया कि ज्यादातर कोटेदार आवंटित राशन में से केवल एक अनाज का ही वितरण करते हैं। अनाज की दर का भी कोई बोर्ड नहीं लगा रखा है। वजीरगंज इलाके में दुकानों का संचालन मनमर्जी से होता है। डीएसओ संतोष विक्रम साही ने कहा की जांच के दायरे में चिन्हित 8 जोन की राशन दुकानों की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी कोटेदारों की लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही शुरु होगी।