Breaking News

एग्जाम स्पेशल :: मिनिमम टाइम में मैक्सिमम स्टडी के लिए खुद को करें तैयार , भौतिकी विषय को रटकर याद करने की न करें गलती – डी.के.धर्मात्मा

PicsArt_02-06-11.09.12-640x640उ.सं. डेस्क : बोर्ड परीक्षाओं का बिगुल बज चुका है और चंद दिनों के बाद ही बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। परीक्षार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिये कठोर मेहनत के साथ विषयवार विशेषज्ञों की राय भी जरूरी है, ताकि वे परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित कर सकें।

मिथिलांचल के भौतिक विज्ञान के प्रसिद्ध शिक्षक डी.के.धर्मात्मा की मानें तो इण्टर के छात्र भौतिक विज्ञान में समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें। भौतिकी जो विज्ञान समूह की प्रमुख विषय है। इस विषय में तो हायर सेकेण्डरी के छात्र तैयारी में बिल्कुल लापरवाही न करें। अन्य विषयों की तरह भौतिक विज्ञान की तैयारी मन लगाकर कर लें। इसलिए समय बहुत कम बचा है। छात्र जितनी अच्छी तैयारी पहले से किए रहेंगे, उन्हें परीक्षा में उतना ही आसानी होगी। भौतिकी विज्ञान विषय को रटकर याद करने की गलती न करें, बल्कि विषय के मूल को समझने का प्रयास करें।

डी.के.धर्मात्मा ने बताया कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप एग्जाम के लिए बचे दिनों का किस तरह सदुपयोग करते हैं। दरअसल यही वह वक्त होता है जब आपको मिनिमम टाइम में मैक्सिमम स्टडी के लिए खुद को तैयार करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि आप एग्जाम स्ट्रेटजी बनाकर उसके अनुरूप तैयारी करें।

अब है रिवीजन टाइम–

अब टाइम है कि अपने कोर्स में जो कुछ आपने पढ़ा है उसे किस तरह रिवाइज करें। सच तो यह है कि अच्छी तरह रिवीजन करने के बाद भी आप परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के अच्छी तरह जवाब लिख सकेंगे। रिवीजन के क्रम में पहला कदम यह है कि आप अपने पाठ्यक्रम के सिलेबस को ध्यान में रखें। दरअसल इससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि कौन से टॉपिक ऐसे हैं जो आपको अच्छी तरह आते हैं और किस में आपको कठिनाई आ रही है।

ध्यान लगाकर लगन के साथ करें स्टडी-

फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें अच्छी तैयारी के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई जरूरी है। दरअसल बहुत से स्टूडेंट्स ये शिकायत करते हुए मिल जायेंगे कि इतने सारे टॉपिक्स पढ़ने हैं लेकिन उसके लिए समय बहुत ही कम बचा है। सच तो यह है कि आप बहुत ही कम समय में भी फिजिक्स की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए इस तरह स्ट्रेटजी बनाएं :-

• उस कमरे में बिल्कुल पढ़ाई ना करें जिसमें टेलीविजन आदि चलता हो।

• पढ़ते समय मोबाइल फोन को बंद रखें क्योंकि इससे आपका कंसंट्रेशन बिगड़ता है।

• जो पढ़ें उसे लिख कर भी देखें कि आपको कितना आता है।

• रटने की कोशिश न करें बल्कि जो टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है उस पर थोड़ा अधिक समय लगा कर उसे समझ लें।

• न्यूमेरिकल और डेरिवेशन पर विशेष ध्यान दें।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …