Breaking News

उ०प्र० :: सिपाही करता था यौन शोषण , सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज़

3लखनऊ(राज प्रताप सिंह) राजधानी मे कुछ खाकीधारी पूरे विभाग पर कलंक लगाने का काम का कर रहे है । ऐसा ही एक मामला लखनऊ मे देखने को मिला जहाँ एक युवती ने एक सिपाही के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के साथ गर्भपात कराने का आरोप लगाया है । सीओ गाजीपुर के आदेशानुसार गाजीपुर थाना मे मुकदमा दर्ज़ किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत में तैनात कांस्टेबल अजीम खान पर इंदिरानगर निवासिनी पलक (काल्पनिक नाम) नामक युवती  ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण व गर्भपात कराने का कराने का आरोप लगाया है। पलक ने बताया की आरोपी पहले उसे प्रेमजाल मे फसाया व शारीरिक संबद्ध बनाया , गर्भवती होने पर जबरन उसका गर्भपात भी कराया । साथ कुछ दिनों व उसे छोड़ उसकी सहेली को भी अपने प्रेमजाल मे फसाया । पीडि़ता ने पुलिस सीओ गाजीपुर को अपनी आपबीती सुनाई जिनके आदेशानुसार गाजीपुर थाने में आरोपित कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
घटनाक्रम
इन्दिरानगर क्षेत्रनिवासी  एक मकैनिक की गोमतीनगर थाने में तैनात एक दरोगा से कामकाज को लेकर करीबियां हैं।
मकैनिक ने दरोगा से अपनी बेटी की शादी कराने की बात कही तो दारोगा ने पीलीभीत में तैनात कांस्टेबल मुरादाबाद निवासी अजीम खान के बारे में बताया। रिश्ते की बात आगे बढ़ी और दोनों परिवारों में करीबियां हो गईं। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद अजीम से उसकी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि अक्सर अजीम उससे मिलने लखनऊ आता था। इस दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती गर्भवती हो गई तो अभी शादी न होने का हवाला देकर गर्भपात करा दिया। कांस्टेबल अजीम के कारनामों की जानकारी पीडि़ता ने पहले गाजीपुर थाने में दी। वहां सुनवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों को आपबीती सुनाई। मंगलवार को सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी से मिलकर उसने शिकायत की।सीओ गाजीपुर ने आरोपित कांस्टेबल अजीम के खिलाफ  गाजीपुर थाने की पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। सीओ दिनेश पुरी के मुताबिक युवती की तहरीर पर आरोपित कांस्टेबल के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का केस दर्ज कर लिया गया है।

 

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …