जालंधर (उमेश बत्रा): आज भाजपा नेता विकास बजाज ने एक निजी इंटरव्यू के दौरान कहा कि पंजाब में अब तीसरी बार दोबारा भाजपा-अकाली दल की ही सरकार बनेगी। हमारे डिप्टी सीएम ने 25 साल पंजाब में राज करना का जो सपना देखा था वह हर हाल में पूरा होगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई आधार भी नहीं है और कांग्रेस का भी हमेशा के लिए सफाया होने वाला है। इस समय पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है और यदि आज चुनाव हो जायें तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवयुवा शक्ति की बदौलत लगातार तीसरी बार भी पंजाब में अकाली-भाजपा गठजोड़ सरकार सेवा संभालेगी। पंजाब के लोग अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से पिछले नौ सालों में किए रिकार्ड विकास और खुशहाली को देख चुके हैं और आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हुई चहुंमुखी विकास के निष्कर्ष की वजह से पंजाब के लोग तीसरी बार भी निश्चित ही अकाली-भाजपा सरकार को पंजाब की सेवा का मौका देंगे। श्री बजाज से जब पूछा गया की आम आदमी पार्टी ने अपने कुछ इलाको में नए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है व उन उम्मीदवारों से अकाली-भाजपा को कोई वोट बैंकिंग के नुक्सान का खतरा हे? या क्या वे उम्मीदवार सक्षम हे? इस जवाब में उन्होंने कहा की भाजपा -शिरोमणि अकाली दल द्वारा जिस क्षेत्र से जिस उम्मीदवार ने चुनाव लडऩा है, इस संबंधी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सभी कार्यकत्र्ता और नेताओं को उस उम्मीदवार का नाम पता है और औपचारिक तौर पर यह एलान बहुत शीघ्र भी बादल सरकार द्वारा कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की घोषणा की चिंता और तेजी तो विरोधी पार्टियों को होनी चाहिए हमें नहीं क्योकि हमारे उम्मीदवार पहले से ही जनता की कसौटी पर खरे उतरे हुए हे , ख़ास तोर पर बात की जाये उनके खुद के नार्थ हलके की तो नार्थ हलके में माननीय कृषेन देव भंडारी ने जिस गति से विकास करवाया हे ,उनकी सीट को कोई आगामी 25 साल तक नहीं हिला सकता, नार्थ की जनता उनके साथ हे और मुझे नाज है अपने इन सभी सीनियर्स लीडर्स पर जो बेदाग़ छवि के हे और उनका मकसद सिर्फ विकास करना और जनता की सेवा करना है ।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …