Breaking News

चोटी कटवा :: दरभंगा में स्कूली छात्रा की कटी चोटी, अंधविश्वास में डूबे परिजनों ने कराया झाड़ फूंक

दरभंगा : बिहार के कई जिलों में महिलाओं की चोटी कटने की खबर के बीच ताजा मामला दरभंगा से है। अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विधालय आनंदपुर में एक छात्रा की चोटी कटने की घटना सामने आई है। दिनदहाड़े घटी इस घटना को अंधविश्वास एवं चोटी कटवा गिरोह के इलाके में सक्रिय होने की अफवाह को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। घटना के बाद अन्य महिलाओं में भय भी देखा जा रहा है।

आज भी अंधविश्वास व जादू टोने पर विश्वास रखने वालों की कमी नहीं है। ऐसे ही अंधविश्वास की एक घटना दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विधालय आनंदपुर में देखने को मिली । दरअसल मंगलवार को स्कुल खुलने के बाद अकबरपुर निवासी मो. अशफाक की 14 वर्षीय पुत्री यासीन प्रवीण उर्फ़ नगमा उमर स्कुल पहुंची और अचानक उसने अपनी तबियत ख़राब होने के साथ साथ बाल काटने की बात कहने लगी , देखते ही देखते यह बात पुरे इलाके में आग की तरह फैल गई । हाँलाकि छात्रा के द्वारा जैसे ही बाल काटने की बात कही गयी , वैसे ही स्कुल के प्राचार्य ने अंधविश्वास को खत्म करने के लिए स्कुल परिसर साथ साथ यासीन प्रवीण के घर के रास्तो पर कटे बाल को खोजवाया , लेकिन बाल कही नहीं मिला। लेकिन स्कुल के शिक्षक मो रहमतुल्ला ने इस बात को मिडिया के सामने कबूल किया की यासीन प्रवीण के बाल थोड़े से कटे हुए थे। जैसे ही इस बात की जानकारी यासीन के परिजन को लगी , वो लोग बिना समय बिताये स्कुल पहुंचे और यासीन को अपने साथ घर ले आये और रास्ते में मोलबी से झाड़ फूंक करवाया। वही यासीन के परिजन मो इरफ़ान का कहना है की झाड़ फूंक के बाद उसकी तबियत में सुधार हुआ था , लेकिन स्थिति फिर से बिगड़ती जा रही है। बहरहाल मामला जो भी हो अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विधालय आनंदपुर में घटी घटना को अंधविश्वास एवं चोटी कटवा गिरोह के इलाके में सक्रिय होने की अफवाह को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। घटना के बाद अन्य महिलाओं में भय भी देखा जा रहा है। 

इस संबंध में अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष दिलीप पाठक थाना ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की , लेकिन इस घटना से संबंधित कोई भी साक्ष्य उन्हें नहीं मिला है। इस तरह के मामले को लेकर पुलिस सक्रिय है और अफवाह फैलाने वाले ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे।

ऐसी अप्रत्याशित घटनायें आमतौर पर अफवाह ही लगती हैं मगर जिस तरह से लोग दावे कर रहे हैं। भुक्तभोगी महिलायें अपनी आपबीती सुना रही हैं उस के बाद लोग इन पर यकीन कर खौफ के साये में हैं। चोटी से बाल कटने के पीछे का रहस्य गहराता जा रहा है।

हमारा उद्देश्य किसी अफवाह या भ्रामक खबर को बढावा देना अथवा प्रचार प्रसार कर लोगों को भयभीत करना नहीं है बल्कि इन खबरों के पीछे के सच की पड़ताल कर वास्तविकता को सामने लाना है – स्वर्णिम टाईम्स

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …