डेस्क : बिहार में बाढ़ ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटो से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ आ गया है। स्थिति इतनी भयावह है कि कई लोग पानी की तेज धारा में बह गये। कच्चे मकान की कौन कहे, पक्के मकान भी ध्वस्त हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर घर के आंगन में पानी भर गया है। घर खेत फसल सहित बाढ़ से जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. हालत अभी और भी भयावह होने की आशंका जतायी जा रही है। बाढ़ के बढ़ते कहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार ने बात की. नीतीश ने बाढ़ से निपटने के लिये केंद्र से एनडीआरएफ की 10 टुकड़ियां मांगी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने पीएम को राज्य में बाढ़ के ताजा हालातों की जानकारी दी . सीएम से फोन पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाढ़ के मसले पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.