इटखोरी (रांची ब्यूरो): 7 जुलाई को ईद का पर्व इटखोरी प्रखंड के कल्याणपुर निवासी मो. निजाम के परीवार के मातम में तबदील हो गया। निजाम के 12 वर्षिय पुत्र मो. मोईम की मौत गुरूवार को गांव में बने डोभा में डुबने से हो गई। ऐसे में एक तरफ जहां पुरे क्षेत्र में ईद को लेकर चहल पहल बढ़ी हुई थी। वहीं दुसरी ओर कलयाणपुर गांव में डोभा में डुब कर मोईम की मौत से मातम छाया हुआ था। परिजनों के अुनसार मोईम मध्य विद्यालय कल्याणपुर में 7वीं कक्षा का छात्र था। तीन भाईयों में वह सबसे छोटा था। मोईम दस बजे दिन में अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने खेत की ओर गया था। की उसे शौच लगा शौच कर मोईम पानी छुने के लिए डोभा में गया की पानी से भरे डोभा में मोईम का पैर फिसल गया और वह डुब गया। मोईम के परीजन व ग्रामीण उसके साथियों के सुचना पर जबतक डोभे से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से घर वाले समेत ग्रामीणों में मातम छाया है। बच्चे के शव को कब्रिसतान में दफना दिया गया।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …