Breaking News

बिहार :: बिहटा में निर्माणाधीन पावर ग्रिड का कार्य किसानों ने रोका 

बिहटा/पटना- गुरुवार को बिहटा के डुमरी में निर्माणाधीन पावर ग्रिड का रुके कार्य को जिलाधिकारी के निर्देश पर भाड़ी पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था में  कार्य शुरू करवाया गया ।लेकिन कार्य के शुरू होते ही ग्रामीण किसानों का आक्रोश उबल पड़ा ।किसानों की भाड़ी फौज ने निर्माण स्थल पर पंहुच पावर ग्रिड के निर्माण में लगाई जा रही पॉल का जमकर विरोध करते हुए कार्य को ठप करवा दिया । ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए निर्माण स्थल से हटने को मजबूर कर दिया । आक्रोशित किसानों का कहना था कि पहले ही हमलोगों का कृषियुक्त सैकड़ो एकड़  भूमि का अधिग्रहण सरकार कर लिया गया ।अब पावर ग्रिड में पावर की सप्लाई के नाम पर गांव के चारो तरफ बिजली का हाईवोल्टेज तार का जाल बिछाया जा रहा है । गांव के चारो तरफ बिजली का जाल बिछने से हमलोगों को गांव में रहना दुस्वार हो जाएगा। सरकार हमलोगों को विकास के नाम पर जान से मारने की कवायद शुरू कर दिया है ।किसानों का कहना था कि इस निर्माण में स्कूल ,मकान का भी ख्याल नही रखा जा रहा है।अधिकारी अपने मन से जंहा चाह रहे है एक बिजली का खम्भा गाड़ दे रहे है ।गांव को सुरक्षित करते हुए एक तरफ से भी सभी जगह बिजली जा सकती थी लेकिन ऐसा कुछ भी नही किया गया ।अगर गांव के चारो तरफ पोल गाड़ने का कार्य को अबिलंब नही रोका गया तो हम लोग सामूहिक आत्मदाह कर जान दे देंगे।.

Check Also

राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल

डेस्क। पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को बिहार …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos