Breaking News

बिहार :: पुलिस को ताक पर रखकर जमीन के दलाल मनीष पासवान अपने गुर्गों संग मचाया सरेआम तांडव

picsart_09-12-12-27-53दरभंगा : जमीन के दलाल मनीष पासवान और उसके गुर्गों ने पुलिसिया व्यवस्था को ताक पर रखते हुए रविवार की दोपहर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी मोहल्ले में एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर करीब आधे घंटे तक तांडव मचाया। बदमाशों ने जमीन का दावा करनेवाले ईश्वर गुरूमेता व उनके रिश्तेदार संजीव कुमार समेत आधे दर्जन लोगों को पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक बवाल काटा। लेकिन, डर से तत्काल कोई भी विरोध नहीं कर पाया. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सदर दिलनवाज अहमद के आदेश पर बेंता व लहेरियासराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद बदमाश दोनार की ओर भाग निकले। इधर, भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर पुलिस की छत्रछाया का आरोप लगाया। कहा कि दिनदहाड़े बिना पुलिस के संरक्षण में एक दर्जन बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। सभी के हाथ में लाठी-डंडे थे। इस संबंध में पूछने पर बेंता ओपी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान ने बताया सूचना मिली है कि मनीष पासवान व उसके समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में रहमगंज निवासी बुल्ला कुमार मल्लिक को हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है। जबकि, अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि हमलावरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनीष पासवान व उसके समर्थकों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।मनीष पासवान के विरुद्ध पहले से ही रंगदारी व लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि इस जमीन पर पहले भी मनीष कब्जा करने का प्रयास किया है. जिसको लेकर पहले भी मारपीट की घटना घटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन को लेकर जिस तरह से माहौल बनता जा रहा है। इससे बड़ी घटना घटने की आशंका है। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस कारगर कार्रवाई नहीं करती है तो कभी भी यहां खूनी संघर्ष हो सकता है। बहरहाल, भूमि विवाद को लेकर जिले में खूनी सघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं व्यस्ततम मोहल्ले में वीआईपी सड़क के किनारे इस तरह की वारदात बदमाशों व भूमि माफियाओं के ऊंचे मनोबल को दर्शाता है। मालूम हो कि हाल के ही दिनों में भूमि विवाद के कारण ही प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान व शंकर मंडल की हत्या हुई है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …