Breaking News

पुलिस सुस्त, अपराधी चुस्त और आम नागरिक कुफ्त !

gun-blood_0_3_0_2दरभंगा। अमूमन सूबे बिहार के शांत जिले में शुमार दरभंगा विगत माह के अंदर अपराध और हत्या जैसे जघन्य आपराधिक वारदातों के कारण सूर्खियों में बना रहा। शहर में अगस्त माह से शुरू हत्या की वारदातों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। वहीं अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े शहर के व्यस्तन ईलाकों में हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती के रूप में स्वीकार कर अधिकांश मामलों का उद्भेदन करते हुए दो दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे कानून के शिकंजे में जकड़ने में कामयाब रही और इस क्रम में पुलिस को कई बड़ी सफलता भी हाथ आई। हत्या के मामले में भू-माफिया और अपराधियों के निशाने पर खासकर प्रोपर्टी डीलर ही रहें। सदर थाना क्षेत्र के मब्बी में 14 जून की सुबह घर से बुलाकर गोलियों से छलनी कर निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड में कई राजनेताओं के भी नाम आये। वहीं इस वारदात में सलिप्त अधिकांश अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस सफल रही। इस अनुसंधान के क्रम में मुख्य शूटर तथा 20 वर्षों तक दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिले के विभिन्न हत्याकांडों में वर्षो से फरार करतार सिंह उर्फ सरदार की गिरफ्तारी ने पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसकी गूंज अभी थमी भी नही थी कि लहेरियासराय के चट्टी चैक पर अपराधियों ने कटघरे से खींच कर गोलियों से छलनी कर दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने बाजार समिति दरभंगा के पास व्यवसायी विनोद स्वाईका को दूकान बंद कर घर लौटने के क्रम में गोलियों से छलनी कर लूट पाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी। इस घटना से व्यापारी वर्ग में दशहत फैल गई। हाल में भी अपराधियों ने लहेरियासराय के सैदनगर एकमी रोड में दिन के 9 बजे सुबह में प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल को घर से बुलाकर सरेराह गोलियों से भून डाला जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ये तो चंद नमूने है, ऐसे दर्जनों वारदात है जो इस बात का प्रमाण है कि सुशासन का दंग भरने वाली इस सरकार में अपराध के ग्राफ में बेतहासा वृद्धि हुई है। अपराधियों में कानून का खौफ घटा है तो लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। खासकर दरभंगा का यह शांत ईलाका जिले से बाहर के अपराधियों के राडार पर है। वहीं अपराधिक ग्राफ की वृद्धि के मुख्य कारणों में भू-माफियाओं की गहरी साजिश चल रही है और नित्य नये गूल-खिलाकर पुलिस और यहाॅ के लोगों में खौफ पैदा करने में कामयाब रही है।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos