दरभंगा : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत कीर्ति आजाद के ऐच्छिक कोष से पूर्व से प्रदत्त 06 चलंत चिकित्सीय वाहनों को जीर्णाेद्धार कर सांसद कीर्ति आजाद एवं जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सांसद महोदय ने बताया कि 06 मेडिकल मोबाईल यूनिट पूर्व में 06 चिकित्सा केन्द्रों, जिनके नाम है:- बहादुरपुर, सदर दरभंगा, घनश्यामपुर, बेनीपुर, बिरौल एवं मनीगाछी के लिए खरीदा गया था। लेकिन आवश्यक रख-रखाव एवं परिचालन संबंधी त्रुटि के कारण यह अपने लक्ष्य को नही पा सका, परन्तु वत्र्तमान में यह आधुनिक संसाधनों से लैस मोबाईल मेडिकल यूनिट जिलाधिकारी के प्रयास से पुनः आम जनता की सेवा हेतु शुरू किया जा रहा है।
सांसद ने इसके लिए जिलाधिकारी का आभार जताया एवं उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि आउट सोर्सिग के द्वारा इन मेडिकल मोबाईल यूनिट का परिचालन करवाया जा रहा है। इसके परिभ्रमण हेतु रोड मैप के साथ रोस्टर बनवा दिया गया है। प्रत्येक मेडिकल मोबाईल यूनिट को अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से टैग कर दिया गया है। इन वाहनों को सफलता पूर्वक चलवाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इन वातानुकूलित वाहनों के अन्दर एक्स-रे, आँख की जाँच की सुविधा, पैथोलोजी जाँच एवं अन्य सुविधाओं के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयाँ चिकित्सकों के ओपीडी के साथ उपलब्ध रहेंगी। इन वाहनों में आॅडियो एवं वीडियो सुविधा भी उपलब्ध है।
उक्त अवसर पर सिविल सर्जन दरभंगा सुभाष चन्द्र दास, सभी 06 चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।