Breaking News

दो पक्षो में बच्चों की बातोँ को लेकर चले लाठी डंडे,दो लड़कियां घायल

चकरनगर(इटावा)रिपोर्टेर:डॉ.एस.बी.एस.चौहान।

थाना बिठौली के गाँव बिठौली में आपसी बात बिबाद को लेकर झगडा हो गया जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गऐ, जिसमें एक दूसरे के चोटें भी आईं। चुटिहलों को पुलिस ने डाक्टरी परिक्षण के लिए सी एच सी राजपुर भेजा ।जहां पर औपचारिकताएँ पूरी कीं गईं। थाना क्षेत्र के गांव बिठौली में आपसी बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई जिसके चलते मामला तूल पकड़ गया और आपस में मारपीट हो गई जिसके दौरान एक दूसरे के चोटें भी आईं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर डॉक्टरी मुआयना हेतु सीएचसी राजपुर पर दाखिल किया इस घटना के संबंध में जब थानाध्यक्ष बिठौली से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हल्का-फुल्का झगड़ा होने के बाद मामला शांत है कहीं पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की कोई संभावना नहीं है और दोनों पक्षों पर विधिक कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है।

एस ओ बिठौली। सूत्रों की मानें तो घण्टों इन्तजार करने के बाद आए केन्द्र अधीक्षक का नजारा कुछ देखते ही बना ।डॉक्टर के ऊपर एक ओर तो भाजपाइयों का दबाब तो दूसरे पक्ष ने रेफर करवाने के लिए डॉक्टर साहब की मुठ्ठी दबा दी मामला पेचीदा तब हुआ, जब मनचाहा काम न होने पर एक पीड़िता पक्ष ने अपने पैसे बापस मांगे ।मामला इस हद तक पहुँच गया कि रात 10 बजे चिकित्सा अधीक्षक द्वारा 100 नम्बर पुलिस को बुलाया गया ।100 पुलिस आने के बाद स्थानीय प्रशासन को दम मिली और बिधिवत कार्यक्रम आगे बढाया गया।
जानकारी के अनुसार बिठौली गाँव में दो पक्षो में छोटे छोटे बच्चों की बातोँ को लेकर लाठी डंडे चले जिसमे दो लड़कियां भी घायल हुईं।घायलों में विवेक 22 वर्ष पुत्र रतीराम और निशा 18 वर्ष पुत्र रतीराम और रतीराम पुत्र रामेश्वर। द्वितीय पक्ष से बबली 20 वर्ष पुत्र हरनाम व हरनाम भी घायल बताए गए ।दोनों पक्षों का मामला थाने पहुँचा जहां से पुलिस ने चैकअप हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।उक्त केंद्र पर ग्राम पंचायत बिठौली से पूर्व व् वर्तमान प्रधान एक एक पक्ष से मौके पर पहुँचे कई भाजपाई भी अस्पताल में मौके पर पहुंचे। अधीक्षक आए और उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही की। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक से दूरभाष पर बात की तो उन्हें ने बताया कि जो भी झगड़ा-फसाद में पुलिस कस्टडी के साथ पेशेंट आए थे उनको विधिवत देख कर और समुचित कार्रवाई कर दी गई इस कार्य में किसी प्रकार की कोई भी कोताही और कानूनी लापरवाही नहीं की गई।

अधीक्षक सी एच सी राजपुर (चकरनगर)। पता चल रहा है कि घायलों को देखने वाले चिकित्सा अधिकारी ने जब मामले को गंभीर समझा तो उन्होंने जब एक पेशेंट को इटावा के लिए रेफर किया तो दूसरा पक्ष भड़क गया और दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर पर दबाव बनाने का प्रयास किया कि हमारा पेशेंट भी रेफर किया जाए इसके लिए आपस में तू-तू-मैं-मैं होने लगी जिसके चलते हंड्रेड डायल को बुला कर मामले को शांत किया गया। सूत्रों की माने तो इस विवाद के चलते चिकित्सा अधीक्षक पर भी आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं यह तो आरोप-प्रत्यारोप किसी जांच के बाद ही सही और गलत समझे जा सकते हैं।

Check Also

पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ …

दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा …

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *