Breaking News

नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना से मंत्री रत्नेश सदा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में मद्यनिषेध अभियान अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मंत्री रत्नेश सदा के कर कमलों से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिहार, मुख्य सचिव बिहार, मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं निबंधन, विभाग द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कृत कार्रवाई, अभियान की आवश्यकता, अभियान की मांग, अभियान का समर्थन एवं अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला गया तथा इस अभियान को पूरी ईमानदारी के साथ जारी रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अंबेडकर सभागार में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपी हो श्री नवीन कुमार, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को सशक्त तथा सफल कर आदर्श समाज की स्थापना की ओर की आगे बढ़ाते रहे।

नशे से दोस्ती ,जीवन से मुक्ति

   

घर परिवार बचाना है

नशा मुक्ति अपनाना है

नशा मुक्ति के शुभ अवसर पर जिला स्तर पर उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाहत कुमारी, द्वितीय स्थान निशांत कुमार एवं तृतीय स्थान निशा कुमारी ने हासिल किया।

 

 

वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय स्थान वैष्णवी एवं तृतीय स्थान चांदनी कुमारी ने हासिल किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति कुमारी, द्वितीय स्थान आकृति राज एवं तृतीय स्थान अंकिता कुमारी ने हासिल किया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर काफी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थी। डीपीएम जीविका रिचा गार्गी ने कहा कि दीपिका ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए आज पटना अधिवेशन भवन में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक होर्डिंग, फ्लेक्सी आदि विविध माध्यमों के द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के लिए काफी कार्य किया गया है । उत्पाद अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति अभियान की सफलता,नशा की बुराई एवं नशा मुक्ति अभियान में जन सहयोग की अपील गयी तथा कहीं भी मद्यपान या शराब बिक्री की सूचना मिलने पर 15545 पर सूचित करने का संदेश दिया गया।

 

Check Also

जदयू नेता राजेश्वर राणा ने संजय झा को जन्मदिन की दी बधाई

दरभंगा। जदयू नेता राजेश्वर राणा ने राज्यसभा सांसद सह सदन में संसदीय दल के नेता …

दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …

“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …