राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ।पॉलिथीन के खिलाफ अभियान में नगर निगम ने मंगलवार को पांच किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया। इसके साथ ही 21 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया है।
योगी कैबिनेट में धान खरीद नीति समेत चार प्रस्तावों को मंजूरी
जोन-दो में 0.36 किलो पॉलिथीन जब्त करने के साथ पांच हजार जुर्माना वसूला गया। जोन तीन जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता के नेतृत्व में ताड़ीखाना क्षेत्र से 1.5 किलोग्राम जब्ती व 6000 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई हुई। जोन पांच में 2 किलोग्राम जब्ती व 4000 रुपए जुर्माना तथा जोन-सात में सर्वोदयनगर क्षेत्र में 1.12 किलोग्राम जब्ती व 6000 रुपए जुर्माना वसूला गया।
बकायेदारों के खिलाफ अभियान
नगर निगम ने मंगलवार को फैजुल्लगंज तृतीय वार्ड में अभियान चलाकर गृहकर बकाएदारों से तीन लाख रुपए वसूल किया। नगर आयुक्त के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ शुरू हुए अभियान में कर अधीक्षक प्रीतम वर्मा, अनिल आनंद, दिलीप श्रीवास्तव ने मंगलवार को फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में सीतापुर रोड स्थित भवन संख्या 643/210 (किरन श्रीवास्तव) व 643/122 (उमाशंकर गुप्ता) की कुर्की निर्धारित की थी। किरन श्रीवास्वत ने दो लाख व उमाशंकर गुप्ता ने एक लाख भुगतान करके कुर्की की कार्रवाई को स्थगित करवा लिया है।