Breaking News

शादी शुदा एक महिला दूसरे प्रेमी से भाग कर शादी रचा ली

दरभंगा/बिरौल(गणपति मिश्रा) – बिरौल व्यवहार न्यायालय के बाहर अजीबोगरीब स्थिति उस समय उतपन्न हो गया, जब कोर्ट में पूर्व से शादी शुदा एक महिला दूसरे प्रेमी से भाग कर शादी रचा ली, कोर्ट में जज के समक्ष 164 के फर्द बयान में भाग कर नही अपनी स्वक्षा से पूर्व से चली आ रही प्रेम प्रसंग लड़के से शादी कर ससुराल वालों के साथ जाने की समहति जतायी.कोर्ट से बयान देकर बाहर खड़ी वाहन पर बैठ कर प्रेमी के परिजन के साथ ससुराल जाने लगी.तब क्या था लड़की के माता, पिता को यह बर्दास्त नही हुआ, अपने बेटी को वाहन में बैठी जबरन उतारने लगा.

Married married a woman, separated from other lover

इसको देख प्रेमी, प्रेमिका के परिजन के बीच आपस मे उलझ गया, मामला मारपीट की नौबत आ गयी. लड़की को पुलिस अभिरक्षा कोर्ट बयान दिलाने आये पुलिस को जब नही मामला समल्हा तो स्थानीय बिरौल पुलिस को आना पड़ा.इसके बाद लड़की को किसी तरह परिजन व पुलिस सुरक्षित अपने साथ ले गयी. इस तरह ड्रामा देखकर लोगो की भीड़ जुट गयी, लोग तमाशा देखते रहे. मामला कुशेश्वरस्थान थाना के कलना गांव की था.

बीकेटी से छात्रा का अपहरण कर हरदोई में किया रेप

लड़की सोन देवी जिसकी शादी पहले हो चुकी था. पति के साथ आपस मे नहीं बनने के कारण उसने दो माह पुर्व अपने ही गांव के सुरेश मुखिया के साथ प्रेम विवाह कर मुम्बई चली गई थी. लड़की की मां विमला देवी पुत्री के अपहरण से संबंधित मामला दर्ज करायी थी.

 दरभंगा के डॉ मदन मोहन झा को बिहार कांग्रेस की बागडोर

सोन देवी न्यायालय में उपस्थित होने के बाद उसने सुरेश के साथ अपनी मर्जी के साथ जाने व प्रेम विवाह करने का बयान देने के बाद दंडाधिकारी ने उसे मुक्त कर दिया. लड़का पक्ष जब सोन देवी को न्यायालय से घर ले जा रहे थे कि लड़की के मां व पिता ने उसे वाहन से बाहर निकालने का प्रयास किया. मामला बिगड़ते देख लड़की के सुरक्षा में पुलिस को सामने आना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस लड़की को ससुराल भेजने में स्थानीय कामयाब रही.

Check Also

पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ …

दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा …

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *