डेस्क : दरभंगा में कार्यपालक सहायक पद के लिए 15 सितंबर को 27 केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है।
देखें रिजल्ट व अंकपत्र2018091899
कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की देखें पूरी लिस्ट 2018091855
इसे जिला के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। https://darbhanga.nic.in/notice/selected-list-for-the-typing-test-of-executive-assistant-recruitment-2018/
लिखित परीक्षा में 1877 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। अब इनकी कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के कंप्यूटर टाइपिंग दक्षता परीक्षा 23 सितंबर एवं 24 सितंबर तथा आवश्यकतानुसार 25 सितंबर को प्राइम कंप्यूटर मारवाड़ी कॉलेज मेन गेट के नजदीक भटियारी सराय दरभंगा में लिया जाएगा।
बिहार पंचायती राज विभाग में बंपर वैकेंसी, अभी यहां से करें अप्लाई
कंप्यूटर टाइपिंग दक्षता परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी तथा इसमें तीन तीन मिनट की समय सीमा में हिंदी और अंग्रेजी के 100- 100 शब्दों की टाइपिंग कराया जाएगा। लिखित परीक्षा तथा कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के सम्मिलित प्राप्तांक के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम रूप से मेधा सूची तैयार की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के लिए सभी तैयारी समय पर पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं।