Breaking News

बिहार :: केएसडीएसयू में छठा दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल द्वारा मेडल व उपाधि से सम्मानित हुए छात्र

दरभंगा (विजय सिन्हा) : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टण्डन ने साफ शब्दों में कहा कि वर्तमान समय मे भी संस्कृत शिक्षा नितांत आवश्यक है। आदिकाल से ही चारित्रिक शिक्षा, शांति, सद्भाव व विश्वबन्धुत्व का पाठ संस्कृत विश्व को पढ़ाती रही है। वेदों, उपनिषदों, पुराणों एवम धर्मशास्त्रों में उल्लखित मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव, अतिथि देवो भव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत साहित्य के इन आदर्श वाक्यों का समावेश प्रारम्भिक कक्षाओं के पाठ्यग्रन्थों में होना चाहिये ताकि बालकों को नैतिक शिक्षा शुरू से ही मिल सके। इतना ही नहीं, भारतवर्ष की विश्व प्रसिद्ध सभ्यता, संस्कृति के अलावा यहां के जीवन मूल्य व आदर्श देववाणी संस्कृत में ही समाहित है। 

विश्व मे मात्र यही एक भाषा है जो सभी प्राणियों के सुख,आरोग्य एवम कल्याण की कामना करती है। महामहिम ने कहा कि संस्कृत के ज्ञान के अभाव में हम न तो भारतीय सांस्कृतिक संवृद्धि और विपुल ज्ञान सम्पदा से परिचित हो पाएंगे और न ही अपने राष्ट्र की बहुलता व एकात्मकता को ही सुरक्षित रख पाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि महामहिम ने संस्कृत को ही एकमात्र वैज्ञानिक भाषा बताया।तर्क में उन्होंने कहा कि संस्कृत जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी भी जाती है। दुनिया के अनेक भाषाविदों ने स्प्ष्ट रूप से स्वीकार किया है कि आधुनिक तकनीकी विकास के युग में तथा कम्प्यूटर के दृष्टिकोण से भी संस्कृत सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है। भाषावाद, प्रांतवाद, क्षेत्रवाद, नक्सलवाद, आतंकवाद, जातिवाद जैसे नकारात्मक विचारों को चुनौती देने तथा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए संस्कृत भाषा की समग्र उन्नति के सार्थक प्रयास किये जायें। वस्तुतः जगद्गुरु के रूप में अगर हमें पुनः भारत को प्रतिष्ठित करना है तो संस्कृत भाषा साहित्य को संवृद्ध करना होगा।

उन्होंने आगाह किया कि समय रहते संस्कृत में दुर्लभ पाण्डुलियों का संरक्षण व डिजिटलाइजेशन जरूरी है। हमें तकनीकी विकास का लाभ उठाकर प्राचीन गौरवशाली व दुर्लभ कृतियों को संरक्षित कर लेना चाहिए। उन्होंने माहाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जिस आशा व भरोसा से उन्होंने इस संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की थी उसमें यह एकदम खड़ा उतरेगा। उन्होंने समारोह में उपाधि व मेडल प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे अब समाज व देश को नया सांस्कृतिक दिशा प्रदान करेंगे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *