डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मिथिलायतन संगठन ने सहृदय धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मिथिलायतन संगठन के अध्यक्ष कार्तिकेय ने कहा कि विगत दिनों दरभंगा हवाई अड्डे पर सिविल एंक्लेव का ऐतिहासिक शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ जो संपूर्ण मिथिला के लिए गौरव की बात है.
बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार के उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से कार्यक्रम के दौरान व्यस्ततम समय में भी मिथिलांचल के लाखों नागरिक जो रायपुर और छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं उनके सुगम यातायात को ध्यान में रखकर दरभंगा और रायपुर के बीच सीधी विमान सेवा की मांग रखा. साथ ही मंत्री जयंत सिन्हा के सुझाव पर मुख्यमंत्री द्वारा दरभंगा हवाई अड्डे का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर रखने की तत्काल घोषणा से छत्तीसगढ़ में निवासरत लाखों मैथिल गदगद हो गए. साथ ही मिथिलायतन संगठन के प्रचारक शंकर झा ने कहा कि बिहार जैसे गौरवशाली व विशाल राज्य में सुशासन स्थापित करने वाले कर्मठ मुख्यमंत्री पर सभी को पूर्ण विश्वास है कि यह मांग अति शीघ्र हकीकत में परिणत होगा मिथिलायतन पुरानी बस्ती रायपुर जो रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में निवासरत प्रवासी मैथिली का सबसे पुराना व सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है व हजारों सदस्यों द्वारा दरभंगा रायपुर सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने और दरभंगा हवाई अड्डे का नाम महाकवि विद्यापति के नाम करने हेतु मुख्यमंत्री बिहार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.